Saturday, October 12th 2024

महाराज ने सबसे बड़े फ़ूड टूर को झण्डी दिखाकर रवाना किया, कश्मीर से कन्याकुमारी तक करेगा भ्रमण

महाराज ने सबसे बड़े फ़ूड टूर को झण्डी दिखाकर रवाना किया, कश्मीर से कन्याकुमारी तक करेगा भ्रमण

देहरादून: प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने राजपुर रोड स्थित एलोरा मेल्टिंग मोमेंटमस से सबसे बड़े फ़ूड टूर को झण्डी दिखाकर रवाना किया।

प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को राजपुर रोड स्थित एलोरा मेल्टिंग मोमेंटमस से सबसे बड़े फ़ूड टूर को झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह फ़ूड टूर प्रसिद्ध फ़ूड ब्लॉगर्स गौरव वासन के नेतृत्व में भारत के कश्मीर से कन्याकुमारी तक एलोरा मेल्टिंग मोमेंटमस के साथ मिलकर पूरा करेगें। इस फ़ूड टूर में शामिल प्रतिभागी 60 दिन 50 शहरों में 11000 किलोमीटर का सफर करेगें और वहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का प्रचार-प्रसार करेगें।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एलोरा मेल्टिंग मोमेंटमस के संस्थापक विरेन्द्र गुलाटी, मुदित गुलाटी, द्रोणा गुलाटी और फ़ूड ब्लॉगर्स गौरव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। फूड टूर, जिसे पाककला टूर के नाम से भी जाना जाता है, एक निर्देशित टूर होता है जो आपको अपनी खाद्य संस्कृति के माध्यम से उनके इतिहास और परंपराओं से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। फ़ूड टूर में इतिहास, संदर्भ और स्वाद का मिश्रण शामिल होता है। यह पाक अनुभव गंतव्य का पता लगाने का एक साधन बन जाता है। खाने के बीच में, गाइड स्थानीय परंपराओं, दर्शनीय स्थलों आदि के बारे में जानकारी साझा करता है।

The post महाराज ने सबसे बड़े फ़ूड टूर को झण्डी दिखाकर रवाना किया, कश्मीर से कन्याकुमारी तक करेगा भ्रमण first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.