Saturday, July 26th 2025

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मानसून ओर कांवड़ मेले के दृष्टिगत बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए किया एक दिवसीय प्रशिक्षण

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मानसून ओर कांवड़ मेले के दृष्टिगत बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए किया एक दिवसीय प्रशिक्षण

लक्ष्मणझूला : पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद में सभी थाना प्रभारीयो को आगामी मानसून ओर कांवड़ मेले को देखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में आपदाग्रसित स्थानों का चिन्हीकरण करते हुए थाने पर मौजूद पुलिस जवानों को आपदा प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के द्वारा थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर चिन्हीकरण किया गया है। जहां पर आपदा ग्रसित जोन है साथ ही उनके द्वारा बीते रोज थाने पर पुलिस जवानों को एसडीआरएफ की देखरेख में एकदिवसीय प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया । जहां पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा पुलिस जवानों, होमगार्ड तथा पीआरडी जवानों तथा फायर सर्विस की टीम को आपदा प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें आपदा उपकरणों की हैंडलिंग और आपदा के समय आपदा उपकरण के बेस्ट यूजेस को एसडीआरएफ टीम के द्वारा बताया गया।

इस दौरान एसडीआरएफ टीम ने पुलिस जवानों को मौके पर ड्रिल के साथ ही ,फर्स्ट एड, रोप रेस्क्यू,फ्लड रेस्क्यू, रिवर क्रॉसिंग, ओर CPR देने के संबंध में अभ्यास करके भी आपदा उपकरणों के हैंडलिंग को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिससे आगामी मानसून ओर कांवड़ मेले के दौरान पुलिस जवान ऐसे समय में आपदा उपकरणों से बेस्ट हैंडलिंग कर सके और आपदा की स्थिति में जान माल के नुकसान को कम से कम किया जा सके।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की आगामी मानसून और कांवड़ मेले के दौरान पुलिस जवानों को एसडीआरएफ के साथ आज आयोजित किये गए एक दिवसीय प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। इस दौरान उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, दीक्षा सैनी, पंकज सिंह खरोला हेड कांस्टेबल उदय, विजय खरोला कांस्टेबल सुरेश मालासी, अनिल, रमेश चंद्र सुमित नेगी और सुनील राठी तथा पंकज शर्मा मौजूद रहे।