Monday, October 7th 2024

कोटद्वार : छात्रा के कमरे में घुसकर छेड़खानी करने वाला मजदूर गिरफ्तार

कोटद्वार : छात्रा के कमरे में घुसकर छेड़खानी करने वाला मजदूर गिरफ्तार

कोटद्वार। कोटद्वार के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ एक मजदूर ने आधी रात को उसके कमरे में छेड़खानी करने का मामला आया है। जानकारी के मुताबिक पैरामेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूरों में से एक मजदूर बिल्डिंग की छत से युवती के घर की छत में आ गया और फिर चुपचाप युवती के कमरे में घुस गया। आरोपी ने युवती का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। बमुश्किल युवती ने अपने आप को छुड़ाया और चिल्लाने लगी। जिसके बाद उसकी दादी और आसपास दूसरे कमरों में मौजूद छात्राएं भी मौके पर पहुँची। आरोपी मजदूर मौके से फरार हो गया था, लेकिन आज सुबह लोगों ने मजदूर को पकड़ा और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर डाला।