Monday, January 13th 2025

झबरेडा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, फिनोलेक्स कम्पनी से चोरी की गयी कापर वायर की बरामद

झबरेडा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, फिनोलेक्स कम्पनी से चोरी की गयी कापर वायर की बरामद
झबरेडा/हरिद्वार : थाना झबरेडा पर 29 अक्टूबर 2023 को वादी मुकदमा शेरपाल सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी-ग्राम रणखण्डी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व हाल कर्मचारी फिनोलेक्स कम्पनी झबरेडा द्वारा अभियुक्त अनीस पुत्र जोगेन्द्र निवासी-लाठरदेवा हूंण झबरेडा के विरूद्ध फिनोलेक्स कम्पनी से 59 कापर वायर चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना झबरेडा में अभियुक्त पंजीकृत कराया गया था। उक्त क्रम में त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त अनीस उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा वादी की सहयोग से थाना क्षेत्र से धर दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से फिनोलेक्स कम्पनी से चोरी की गयी 59 कापर वायर बरामद की गयी है।

नाम पता अभियुक्त 

  1. अनीस पुत्र जोगेन्द्र निवासी-ग्राम लाठरदेवा हूंण झबरेडा हरिद्वार। 

बरामदा माल का विवरण 

  1. कापर वायर (अनुमानित कीमत 10000)

पुलिस टीम 

  1. अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र राठी
  2. हेड कांस्टेबल नीरज थापा
  3. कांस्टेबल वीरेंद्र