डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित, दिए निर्देश

डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित, दिए निर्देश
टिहरी : मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना की तैयारियों/व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आहूत की गई। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा जनपद क्षेत्रांतर्गत विधान सभावार 14-14 टेबिल लगाई जाएंगी, जिसमें चक्रवार मतगणना की जाएगी। स्ट्रांग रूम खोलने तथा ईवीएम को मतगणना हॉल तक ले जाने की पूरी प्रक्रिया राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं वीडियोग्राफी में की जाएगी। मतगणना भवन के अन्दर मोबाइल फोन, इलैक्ट्रोनिक उपकरण आदि ले जाना प्रतिबन्धित रहेगा, मतगणना स्थल के बाहर काउन्टर पर फोन जमा करना होगा। जिलाधिकारी ने सभी एआरओ को ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक पहुंचाने हेतु टेबिलवार पर्याप्त संख्या में ग्रुप डी एवं सीलिंग स्टॉफ की तैनाती करने एवं चक्रवार मतगणना परिणाम संबंधी सूचनाओं के प्रेषण के लिए विधान सभावार नोडल ऑफिसर तैनात करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा मतगणना से पूर्व समस्त व्यवस्थाओं यथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना कार्मिकों का रेण्डामाईजेशन एवं प्रशिक्षण, मतगणना परिसर में प्रवेश करने वाले समस्त कार्मिकों/सुरक्षा कार्मिकों के पहचान पत्र, यातायात व्यवस्था, मीडिया सेंटर में टेलीफोन, फैक्स, प्रिंटर, फर्नीचर, टीवी, कम्प्यूटर, इंटरनेट आदि व्यवस्था, मतगणना स्थल एवं कन्ट्रोल रूम में कम्प्यूटर/प्रिंटर व्यवस्था, वीडियोग्राफ्रों की तैनाती, मतगणना हॉल में सीसी टीवी कैमरे स्थापित करने, सिलिंग प्रोसेस, मतगणना हॉल एवं मीडिया सेंटर में व्हाईट बोर्ड स्थापित करने, निर्वाध विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा दल, जलपान व्यवस्था, साफ-सफाई, निर्वाचन संबंधी अभिलेखीकरण, मतगणना के पश्चात् सील्ड ईवीएम तथा वीवीपैट को वेयर हाउस में बनाये गये स्ट्रांग रूमों में दोतालक में सुरक्षित रखने आदि अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मतगणना स्थल पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल को मजिस्ट्रेट के रूप मंे तैनात किया गया है। मतगणना कार्मिकों का 28 मई व 03 जून को प्रथम व द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जायेगा तथा मतगणना कार्मिकों को 31 मई व 3 जून को प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी जे.आर. जोशी, पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, सीएमओ मनु जैन, सीइओ एस.पी. सेमवाल, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, घनसाली अपूर्वा सिंह, देवप्रयाग सोनिया पंत, डीएसओ अरूण वर्मा, एडीईओ आर.एस. अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीपीआरओ एम.एम. खान, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, एलडीएम मनीष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक/वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।