Thursday, December 19th 2024

इनरव्हील क्लब ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

इनरव्हील क्लब ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
कोटद्वार । इनरव्हील क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में रेलवे परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 50 पौधे रोपे गए।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है । हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल करनी चाहिए । कार्यक्रम का संचालन सचिव मानु गुप्ता ने किया । इस अवसर पर इनरव्हील क्लब कोटद्वार के सदस्यों ने पौधा रोपण के कार्यक्रम में भाग लिया। सभी इनरव्हील साथियों ने मिलकर नीम, गुलमोहर, फाक्स टेल पाम, बौटल पाम, हरसिंगार, चम्पा, अशोक,जकरंदा आदि के पचास पौधों का रोपण कर के इनरव्हील वाटिका की नींव रखी। इस अवसर पर अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, सचिव मानु गुप्ता, कोषाध्यक्ष अर्चना भाटिया, शिप्रा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता, रेनू अग्रवाल, बीना एलावादी, रूचि, शिल्पी अग्रवाल  इत्यादि इनरव्हील सदस्य उपस्थित थी।