नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
देवाल (चमोली)। हिमालयन क्लचर समिति की ओर से मंगलवार को चमोली जिले के देवाल ने बस स्टेशन में सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी गई। लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आवाहन किया गया।
हिमालयन क्लचर समिति के दल नेता हरेंद्र सिंह दानू और उत्तराखंड के लोकगायक किशन दानू ने कहा लोक सूचना विभाग देहरादून के सहयोग से देवाल विकास खंड के वांक, मुदोली, रामपुर, पूर्णा, सरकोट, आदि गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव में पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही अनाजों का उत्पादन, क्रय विक्रय, पलायन, लखपति दीदी, लक्ष्मी योजना, आंचल अमृत, स्वयम सहायता समूह, निशुल्क पुस्तक, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन, उज्जवला, शौचालय, आवास की योजनाओं के बारे में आम जन को बताया जा रहा है ताकि लोग इसका लाभ ले सकें। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, पूजा दानू, दीवाकर मिश्रा आदि मौजूद थे।