Tuesday, September 10th 2024

जयहरीखाल और मटियाली रेंज में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

जयहरीखाल और मटियाली रेंज में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

कोटद्वार। जयहरीखाल व मटियाली रेंज में  हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया…इस दौरान वन क्षेत्र में  बांज के पौधों का रोपण किया गया… अजयपाल रावत ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख दुगड्डा एवं मटियाली में शालिनी रावत प्रधान ग्राम सभा उमथगांव द्वारा आम का पौधा रोपित कर किया गया.

वन क्षेत्राधिकारी बी.डी. जोशी ने बताया कि इस अवसर पर सभी लोगों ने आम,अमरूद, आंवला, बांज, कचनार, जामून, तेजपत्ता, बांस,  देवदार, आडू़, आदि प्रजातियों का रोपण किया  व (एक पौधा मां के नाम ) का संदेश देकर लोगों को पौधा रोपण के लिये प्रेरित किया गया.

हरेला पर्व के अवसर पर वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रशांत हिंदवाण एवं समस्त  कर्मचारियों के साथ द हंस फाऊंडेशन परियोजना समन्वयक  सतीष बहुगुणा , मोटीवेटर  नीलम,व संगीता , स्थानीय सरपंच,  प्रधान ग्राम पंचायत धारी व महिला समूह धारी देवी, ज्वालपा देवी के महिला सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया व पौधारोपण किया.