Monday, October 7th 2024

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अच्छी पहल, छात्रों और अभिभावकों को मिलेगी मदद

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अच्छी पहल, छात्रों और अभिभावकों को मिलेगी मदद

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अच्छी पहल की है। जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आगामी 16 सितंबर तक भरे जाने शुरू होंगे। बड़ी संख्या में बच्चे नवोदय विद्यालय का फार्म भरते हैं।

इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट कक्षा पांच में अध्ययनरत जिले के छात्रों से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अपील करते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने में अभिभावकों व छात्रों को सहयोग करने और प्रवेश परीक्षा की समुचित तैयारी कराने की भी अपेक्षा की है।