Sunday, November 17th 2024

खाद्य विभाग ने चलाया भाबर क्षेत्र में चेकिंग अभियान

खाद्य विभाग ने चलाया भाबर क्षेत्र में चेकिंग अभियान
 
कोटद्वार । दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है ताकि कोई भी दुकानदार या मिठाई विक्रेता मिलावटी मिठाई ना बेच सके । किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री में मिलावट न हो, इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को खाद्य विभाग टीम ने नगरनिगम कोटद्वार के मानपुर, शिवपुर सहित भाभर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें टीम ने बाजार में बिक्री होने वाले मावा, तेल, एवं अन्य खाद्य पदार्थों की चेकिंग की । छापे के दौरान अलग-अलग दुकानों से नौ सैंपल लिए गए । वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि दीपावली त्यौहार के मध्य नजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें हमने अलग-अलग चीजों के 9 सैंपल एकत्रित किए हैं  । बताया कि सैंपलों को जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजा जाएगा तत्पश्चात लैब रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक करवाई की जाएगी । यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।