उत्तरकाशी : वरुणावत की पहाड़ी पर लगी आग, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गयी टीमें
उत्तरकाशी : वरुणावत की पहाड़ी पर वनाग्नि की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर तत्काल वनकर्मियों के साथ ही एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, क्यूआरटी की टीमों को आग बुझाने हेतु मौके पर भेजा गया। इन टीमों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आपदा नियंत्रण कक्ष से आग बुझाने के इस अभियान पर निरंतर नजर रख कर इस काम में जुटी टीमो के बीच समन्वय बनाने तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधनों के प्रबंधन की कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में जुटी टीमों ने सूचित किया है कि आग से प्रभावित क्षेत्र की भोगोलिक स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण है जिसके कारण आग बुझाने के काम में कठिनाई पेश आ रही है। इसके बावजूद सभी टीमें मौके पर आग बुझाने में जी-जान से जुटी हैं। इस अभियान में उप प्रभागीय वनाधिकारी भटवाड़ी रेंज अधिकारी बाड़ाहाट सहित एनडीआरफ के 16, एसडीआरएफ के 13 वन विभाग के 12 तथा क्यूआरटी के 5 सदस्य शामिल हैं।