Wednesday, July 2nd 2025

टिहरी : विकासखंड जौनपुर के ग्रामसभा तुनेटा में ततैया काटने से पिता पुत्र की मौत

टिहरी : विकासखंड जौनपुर के ग्रामसभा तुनेटा में ततैया काटने से पिता पुत्र की मौत

टिहरी : टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के ग्रामसभा तुनेटा में ततैया काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले सुंदरलाल ग्राम तुनेटा निवासी अपने आठ साल के बेटे अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल गया था। अचानक ततैया के झुंड ने हमला कर दिया। सुंदरलाल अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, लेकिन उसके बावजूद ततैया लगातार बेटे और उनको डंक मारती रही। ग्रामीणों ने पिता पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदरलाल 47 वर्ष और उनके पुत्र अभिषेक 8 वर्ष की मौत ततैया के काटने से हुई है। उन्होंने सरकार और वन विभाग से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।