Monday, August 25th 2025

नंदा लोकजात यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

नंदा लोकजात यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

गोपेश्वर (चमोली)। नंदा सिद्धपीठ कुरूड से 16 अगस्त से चली लोकजात यात्रा लगातार अगले पडावों की ओर बढ रही है। इसके तहत दशोली की नंदा की उत्सव डोली नंदप्रयाग के प्रवास पर पहुंच गई है तो बधाण की नंदा की उत्सव डोली रात्रि प्रवास सुना पहुंच गई है। इसी तरह बंड पट्टी की छंतोलियां नंदादेवी मंदिर नदूली के प्रवास रही।

नंदा लोकजात यात्रा विपरीत मौसम के बावजूद लगातार अगले पड़ावों की ओर बढ़ रही है। शुक्रवार को बंड पट्टी की छंतोली नोरख से मल्ला अगथला होते हुए नंदादेवी मंदिर नदूली पहुंची। इस दौरान नंदा भक्तों ने पुष्पवर्षा के साथ छतोंलियों की आगवानी की। शनिवार को नंदा की छंतोली नंदूली से प्रस्थान कर रेतोली के प्रवास पर रहेगी। दशोली की नंदा की उत्सव डोली तेफना से प्रस्थान कर मंगरौली, रामबोरी तथा सेमगांव पहुंची तो नंदाभक्तों ने पुष्पवर्षा के साथ देवडोली का स्वागत सत्कार कियका। इसके बाद देवडोली नंदप्रयाग के प्रवास पर पहुंच गई है। शनिवार को देवडोली नंदप्रयाग से प्रस्थान कर पुरसाडी, मैठाणी होते हुए बांजबगड के प्रवास पर रहेगी। इसी तरह बधाण की उत्सव डोली डुंग्री में पूजा अर्चना के बाद केरा, मैन गांव होते हुए रात्रि प्रवास के लिए सूना पहुंची। सूना गांव में देवडोली की जोरदार आगवानी हुई। शनिवार को देवडोली सूना से प्रस्थान कर थराली, राडीबगड होते हुए चेपडों पहुंचेगी। थोकदारों द्वारा शनिवार को देवी की पूजा अर्चना की जाएगी।

लोकजात यात्रा के तहत  नंदा भक्त देवडोलियों तथा छंतोलियों के दर्शनों को उमड पड रहे है। इसके चलते सभी इलाके नंदामय होते जा रहे है। ध्याणियों समेत प्रवासी भी नंदा लोकजात की यात्रा में भागीदार बन रहे है। इसके चलते हर तरफ उमंग व उल्लास का वातावरण बना हुआ है।