उत्तराखंड में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स कर सकेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित इन कोर्सो की पढ़ाई
देहरादून : प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को तकनीकी संस्थानों से सम्बन्धित प्रशासकीय परिषद की 34वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक में निर्णय लिया कि प्रदेश के इंजीनियरिंग संस्थानों में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), रोबोटिक इंजीनियरिंग, डाटा साइन्स तथा गेमिंग एनिमेंशन में डिग्री कोर्स उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाएगी।
मंत्री ने कहा कि 33 वीं बैठक की पुष्टिकरण के आधार पर डॉ ए.के गौतम नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर हाईकोर्ट में अभियोग चलाए जाने तथा डॉ. सरीश चन्द्रवंशी सहायक प्रो. जी.बी.पन्त इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नालॉजी पौड़ी के खिलाफ हाई कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित करने के लिए SSP पौड़ी को विभागीय अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया है।