Tuesday, July 1st 2025

हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट घायल ……

हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट घायल ……

रुद्रप्रयाग : जिले में बडासू हैलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाले एक हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास आपात लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल छह लोग सवार थे। हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह मानकों की अनदेखी बताई जा रही है। घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राहत की बात यह रही कि अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।