Thursday, December 5th 2024

एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर, शराबियों की शाम, थानों के नाम, जारी है दून पुलिस का अभियान

एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर, शराबियों की शाम, थानों के नाम, जारी है दून पुलिस का अभियान

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में माह अक्टूबर 2024 में अब तक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमो द्वारा कार्यवाही करते हुए जंगल में ,सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वाले 954 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ऐसे व्यक्तियों को पकडकर थाने पर लाया गया तथा ऐसे लोगों का -81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर ₹-3,28,000/ संयोजन शुल्क वसूला गया । इसके अतिरिक्त ड्रंक एण्ड ड्राइव के अन्तर्गत 105 वाहनो को सीज किया गया। देहरादून पुलिस द्वारा अभियान जारी है।

The post एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर, शराबियों की शाम, थानों के नाम, जारी है दून पुलिस का अभियान first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.