तेज हवा के कारण आपस में टकराई बिजली की तारें, जलकर नष्ट हुई 4 बीघा फसल

तेज हवा के कारण आपस में टकराई बिजली की तारें, जलकर नष्ट हुई 4 बीघा फसल
 
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 21 पदमपुर सुखरो में बिजली की लाइन से उठी चिंगारी से लगी आग की चपेट में आने से चार बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। पूर्व प्रधान चंद्रप्रकाश नैथानी ने बताया कि पदमपुर सुखरो के कच्ची नाली क्षेत्र में हवा चलने के दौरान अचानक बिजली की लाईन में चिंगारी उठने लगी। तभी चिंगारी गिरने से काश्तकार बृजमोहन मैंदोला के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। पीड़ित काश्तकार ने बताया कि आग से उनकी चार बीघा खेत में खड़ी फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। कहा कि उनके खेतों के  ऊपर से बिजली की दो लाइनें गुजर रही हैं और दोनों ही लाइनों के तार लंबे समय से झूल रहे हैं। बताया कि ऊर्जा निगम से लगातार इन झूलती तारों को ठीक करने की मांग उठाते आ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।