Saturday, September 20th 2025

औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने बागेश्वर स्थित केंद्रीय औषधि भंडार, राजकीय पशु चिकित्सालय का किया निरिक्षण, 06 औषधियों के लिए नमूने

औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने बागेश्वर स्थित केंद्रीय औषधि भंडार, राजकीय पशु चिकित्सालय का किया निरिक्षण, 06 औषधियों के लिए नमूने

बागेश्वर : आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार एवं अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह जग्गी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में “स्प्यूरियस एवं अधोमानक दवाइयों की रोकथाम” हेतु अभियान के तहत औषधि निरीक्षक बागेश्वर पूजा रानी द्वारा बागेश्वर स्थित केंद्रीय औषधि भंडार, राजकीय पशु चिकित्सालय बागेश्वर का दौरा किया गया एवं उनके द्वारा 06 औषधियों के नमूने लेकर राज्य विश्लेषण शाला रुद्रपुर जांच हेतु भेजे गए।

औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने केंद्रीय औषधि भंडार के कार्मिकों को औषधियो के उचित रखरखाव हेतु उन्हें दिशा निर्देश भी दिए एवं किसी दवा की गुणवत्ता पर संदेह हीने पर औषधि प्रशासन को तुरंत सूचित करने हेतु निर्देशित भी किया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया की NSQ – Not of Standard Quality एवं Spurious दवाएं को रोकना ही औषधि प्रशाशन का मुख्य उद्देश्य है और इस विषय को गंभीर बताते हुई उन्होंने कहा की ऐसी दवाओं से मरीजों एवं पशुओं की शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि दवाओं पर मरीजों एवं पशुओं के मालिकों का भरोसा भी प्रभावित होता है उक्त कार्यवाही जनपद में जारी रहेगी।