Monday, August 25th 2025

अवैध खनन पर डीएम मयूर दीक्षित सख्त, एक स्टोन क्रेशर सीज

अवैध खनन पर डीएम मयूर दीक्षित सख्त, एक स्टोन क्रेशर सीज
  • अवैध खनन के विरूद्ध अभियान रहेगा जारी – डीएम 
हरिद्वार : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्टोन क्रेशर द्वारा नियम विरूद्ध कार्य करने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए खनन विभाग को छापेमारी करने के निर्देश दिये। खनन विभाग की टीम ने बंजारावाला पहुॅचकर अवैध खनन में लिप्त एक स्टोन क्रेशर को देर सांय सीज किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध खनन, भण्डारण के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी तथा अवैध खनन भण्डारण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलता रहेगा।  
जिला खान अधिकारी मौहम्मद काज़िम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में खनन विभाग की टीम द्वारा तहसील हरिद्वार के बंजारावाला में अमित स्टोन क्रेशर द्वारा अवैध खनन की सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्टोन क्रेशर में अवैध खनन पाये जाने पर स्टोन क्रेशर को सीज कर करते हुए अवैध खनन की पैमाईश करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।  खनन विभाग की ओर से छापेमारी में सर्वेक्षक विवेक कुमार, सहायक खनिज पर्यवेक्षक संदीप शामिल थे।