Saturday, December 14th 2024

डीएम कर्मेंद्र सिंह ने भगवानपुर तहसील दिवस में सुनी जन समस्याएं, 77 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकांश का किया मौके पर ही निस्तारण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम कर्मेंद्र सिंह ने भगवानपुर तहसील दिवस में सुनी जन समस्याएं, 77 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकांश का किया मौके पर ही निस्तारण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भगवानपुर :  जिलाधिकारी  कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 77 प्रकरण आये, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य का प्रकरण में लगने वाले समय के अनुसार यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
प्रमुख समस्याओं में दौलतपुर हजरतपुर निवासी ऋषिपाल ने शिकायत की कि चकबंदी विभाग द्वारा चकमाल अभिलेखों में दर्ज किया है लेकिन पैमाइश करते हुए नाप कर के नहीं दी गई है, जिसपर जिलाधिकारी ने 7 दिन के भीतर भूमि पैमाइश कराने के निर्देश चकबंदी अधिकारी को दिए।सिसोना निवासी इलम चंद ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्ज़ा हटवाने की मांग की जिसपर जिलाधिकारी ने भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने हेतु शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। बंजारेवाला निवासी भानूप्रताप सिंह ने रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम द्वारा  रास्ते की पैमाइश करते हुए रास्ते को कब्ज़ा मुक्त कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए। अकबरपुर कालसो निवासी बुरहान ने मुख्य मार्ग सिकरोढा रोड से लेकर अकबरपुर कालसो के रास्ते में जल भराव की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने रोड का परीक्षण कराते हुए एस्टीमेट बनाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए।अकबरपुर काजी के ग्रामवासियों ने पानी की टंकी, पेयजल लाइन कार्य होने के बावजूद पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को तत्काल निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तेजपाल तथा लोकेश कर्णवाल ने ( बेहड़की  सैदाबाद) आश्रम रोड पर जलभराव की शिकायत की, साथ ही भगवानपुर सर्विस रोड पर  लियाकत मलिक ने पीने के पानी की लाइनें दबी होने की शिकायत की जिस कारण क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारी को टूटी पाइप लाइन ठीक कराने ओर दबी हुए पाइप लाइन चेक करने के निर्देश दिए । ईलम चंद ने कहा कि इनायतपुर –  हलजोरा  रोड पर नहीं रोड बन रही है रोड के दोनों तरफ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि तत्काल अतिक्रमण हटाएं। विश्वास कुमार (चौली शहाबुद्दीनपुर गांव) ने ओर ग्राम प्रधान मोहितपुर मोहम्मद मुस्तफा ने जन्म मृत्यु  प्रमाण पत्र न बनने की शिकायत की जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिए । चकबंदी की रिपोर्ट नहीं लग रही है,चकबंदी अधिकारी की जिलाधिकारी ने हफ्ते में एक बार बैठने के निर्देश दिए।
इश्क लाल ने पीडब्लूडी विभाग ने 2018 में पुल का निर्माण कराया था जिसमें उनकी जमीन का अधिकरण कर लिया था ओर अभी तक कोई भी मुआवजा  नहीं मिला है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि जांच कर रिपोर्ट दे ।विकलांग पेंशन के लिए मुशायदा ने की शिकायत की जिस पर समाज कल्याण विभाग से  संबंधित अधिकारी को प्रमाण पत्र जल्द बनवाने के  निर्देश दिए। हल्लूमाजरा निवासी सोहन सिंह ने खेत में कूड़ा डालने की शिकायत की जिस जिलाधिकारी ने  ईओ भगवानपुर को कूड़ा स्थल और खेत के बीच बैरिकेटिंग लगाकर उसे कवर करने की बात की।    जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित शिकायतों को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही निस्तारण करें। तहसील दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें चकबंदी, भूमि पैमाईश, कब्जा, जल भराव, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने संबंधित थी।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में डुप्लीकेसी न हो, जो भी रिपोर्ट्स लगाई जाए वह स्पष्ट तथा पठनीय हों। उन्होंने कहा कि कार्य छोटा हो या बड़ा पूरी शुद्धता व सटीकता से होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति आपकी पेमाइस एवं कार्य क़ो गलत न बता सके, निर्विवादित विरासतन के मामले स्थानीय स्तर पर ही शीघ्रता से कार्यवाही हो जाए। उन्होंने सभी को जनहित में नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने तहसीलदार न्यायलय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कोर्ट डे पर आरसीएमएस से लिस्ट निकालकर कोर्ट के बाहर केस लिस्ट अवश्य चस्पा की जाए। उन्होंने मिसिलबंद कार्य शीघ्रता से करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर  विधायक भगवानपुर ममता राकेश, ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल, अपर जिला अधिकारी पीएल शाह, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, एसपी ग्रामीण स्वपन किशोर सिंह,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह, अपर उपजिलाधिकारी रुड़की प्रेमलाल, वैयक्तिक सहायक सुदेश कुमार सहित जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।