Tuesday, November 26th 2024

डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने लालढांग क्षेत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया निरीक्षण

डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने लालढांग क्षेत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का किया निरीक्षण
हरिद्वार :  जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने लालढांग क्षेत्र में नेता जी सुभाष चंद्र  बोस आवासीय छात्रावास एवं राजकीय  आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने सुभाष चंद्र  बोस आवासीय छात्रावास के वार्डन योगेश्वर सिंह ने छात्रावास में 150 बच्चें  शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों से पढ़ाई के सम्बन्ध में बात की तथा उनसे 17 एवं 19 का पहाड़ा पूछा तथा सुनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की,  छात्रावास में  मलखम् का प्रशिक्षण कर रहे छात्रों से मुलाकात की,  उनके द्वारा किए गये मलखम प्रदर्शन की  प्रशंसा की।   
जिलाधिकारी ने लालढांग स्थित राजकीय  आश्रम पद्धति बालक विद्यालय  का भी निरीक्षण किया तथा प्रभारी अधीक्षक एवं वार्डन गरिमा मिश्रा से भी जानकारी के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्रों से उन्होंने शिक्षण कार्यों एवं खेल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली, जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा भजन एवं लोक गीत भी सुना। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनो छात्रावासों की रसोई, भोजनालय कक्ष, खाद्य स्टोर रूम, खाद्य सामग्री, छात्रावास कक्षों, शौचालय सहित विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।  निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी के, के गुप्ता, मुख्य वयैक्तिक सहायक सुदेश कुमार उपस्थित थे।