Friday, January 10th 2025

निदेशक पंचायतीराज निधि यादव ने किया मतदान

निदेशक पंचायतीराज निधि यादव ने किया मतदान

हरिद्वार : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में निदेशक पंचायतीराज निधि यादव (Director Panchayati Raj Nidhi Yadav) ने परिजनों संग अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे लोकतंत्र का महापर्व है और मतदान प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। सभी नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने नवमतदाताओ, युवा वर्ग, महिला, बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है और प्रत्येक मतदाता को वोट जरूर डालना चाहिए और यह हमारी मौलिक जिम्मेदारी भी है।