Thursday, October 3rd 2024

ब्रह्मकुमारी विवि की ओर से विधानसभा अध्यक्ष व सीएम को बांधे रक्षा सूत्र

ब्रह्मकुमारी विवि की ओर से विधानसभा अध्यक्ष व सीएम को बांधे रक्षा सूत्र

गैरसैण (चमोली)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से भराडीसैंण विधानसभा में ब्रह्माकुमारी बहनों ने अध्यक्ष उत्तराखंड विधानसभा रितु भूषण खंडूरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रियों, विधायकों और विधानसभा सत्र में आए हुए अधिकारियों कर्मचारियों एवं मीडिया के भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर सभी की दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। सभी को सम्मान के रूप में ईश्वरीय सौगात एवं मिठाई भी दी गई। सभी सदस्यों को ब्रह्मा कुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान आने का निमंत्रण भी दिया गया इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमार मेहरचंद निदेशक गढ़वाल क्षेत्र, उत्तराखंड बीके नीलम, बीके उषा, बीके सरिता, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश बिष्ट पूर्व ब्लाक प्रमुख मीना कांडपाल आदि मौजूद थे।