नगर निगम में कार्यरत संविदा लिपिक ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

नगर निगम में कार्यरत संविदा लिपिक ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
 
कोटद्वार। ससुराल पक्ष से परेशान होकर नगर निगम कोटद्वार में कार्यरत एक संविदा लिपिक ने लैंसडाउन वन प्रभाग के जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में अपने जहर खाने और मौत के कारण का खुलासा किया है। बुधवार सुबह स्नेह क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक व्यक्ति के शव को जंगल में पड़े हुए देखा। देखते ही देखते जंगल में लोगों की भीड़ लग गई। मामला संदिग्ध देख लोगों ने इसकी सूचना सनेह पुलिस चौकी में दी। सनेह पुलिस चौकी प्रभारी संजय रावत ने बताया कि बुधवार सुबह लोगों ने सनेह क्षेत्र के रामपुर के पास जंगल में किसी के शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में था। पास में सुसाइड नोट था। जिसमें उसने अपने ससुराल पक्ष पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। उसने जहर खाकर आत्म हत्या करने की पुष्टि की है। मृतक की पहचान विनय सिंह पंवार (38) पुत्र बालम सिंह पंवार के रूप में हुई है। यह व्यक्ति नगर निगम कोटद्वार में संविदा लिपिक के रूप में कार्यरत था । बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।