Saturday, September 20th 2025

थराली के आपदा प्रभावितों को कांग्रेस ने बांटी राहत सामग्री

थराली के आपदा प्रभावितों को कांग्रेस ने बांटी राहत सामग्री

गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस की उत्तरप्रदेश विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा ने थराली के 157 प्रभावित परिवारों को एआईसीसी की ओर से राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने उत्तराखंड में लगातार आ रही आपदा से निजात दिलाने के लिए मां नदा तथा भगवान नारायण से सबको जारी खुशी रखने की मनौती मांगी। नंदानगर ब्लॉक में आई आपदा पर भी उन्होंने गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना जताई। कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभावितों की मदद को हाथ बढ़ाऐंगे। इससे पूर्व कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं से रायसुमारी की। और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

इस दौरान पीसीसी के पर्यवेक्षक व पूर्व काबिना मंत्री शूरवीर सजवाण, जखोली के पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, जिला महामंत्री संदीप झिक्वाण, पीसीसी अरविंद नेगी, सुरेश डिमरी, नारायणबगड ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र रावत, देवराम पंत, बिजेंद्र रावत, संदीप लाल, गिरीश कंडवाल, प्रवेंद्र, मोहन सिंह, महेश कुमार, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, महावीर बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, नगर पचांयत अध्यक्ष सुशीला रावत, देवाल ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह गडिया, गोविंद सिंह पांगती, दीपा पटवाल, मनोज चंदोला, सदीप रावत आदि मौजूद रहे।