Tuesday, July 1st 2025

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने किया नारसन ब्लॉक में ऑर्गेनिक उत्पादों का निरीक्षण, दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने किया नारसन ब्लॉक में ऑर्गेनिक उत्पादों का निरीक्षण, दिए निर्देश

हरिद्वार : जनपद की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने आज नारसन विकासखंड के जीवामृत एफपीओ का भ्रमण कर वहां तैयार किए जा रहे ऑर्गेनिक जैगरी (गुड़) उत्पादों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एफपीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की और उत्पादों की गुणवत्ता, निर्माण प्रक्रिया एवं बाजार उपलब्धता के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

सीडीओ ने एफपीओ के किसानों, उनके उत्पादों तथा टर्नओवर से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके उपरांत उन्होंने “सनलाइट ऑर्गेनिक बी कीपर” का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने शहद की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग क्वालिटी और विपणन प्रक्रिया का अवलोकन किया।

सीडीओ हरिद्वार ने संबंधित विकासखंड टीम को निर्देशित किया कि एफपीओ एवं शहद उत्पादकों से संबंधित जितनी भी महिला किसान विभिन्न सीएलएफ से जुड़ी हैं, उन्हें इन इकाइयों से जोड़ा जाए और आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे उनके कौशल में वृद्धि हो और उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर प्राप्त हों। इस भ्रमण में परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, ग्रामोत्थान परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, खंड विकास अधिकारी नारसन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।