Tuesday, September 17th 2024

चमोली : ऐराठा पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, बच्चे नहीं पहुंचा पा रहे स्कूल

चमोली : ऐराठा पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, बच्चे नहीं पहुंचा पा रहे स्कूल

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड का अनुसूचित बाहुल्य गांव ऐराठा गांव को देवाल से जोड़ने वालो वाला पैदल रास्ता कंनमुनियां के पास एक सप्ताह से अधिक समय से भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो रखा है। रास्ता बंद होने से एक सप्ताह से गांव के 20 बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से रास्ता ठीक करने की मांग उठाई है। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को देवाल में कमरा लेकर रखने को मजबूर हो रखे है।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण राम, गणेश राम ने बताया है 40 परिवारों के सामने आवाजाही की समस्या बनी है। देवसारी मोटर मार्ग का पानी आने से देवाल-ऐराठा पैदल मार्ग कंनमुनियां के पास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐराठ से देवाल पांच किलोमीटर की दूरी पर है। जिससे गांव का संपर्क देवाल से कट चुका है। गांव से 20 बच्चे इंटर कालेज, कन्या हाईस्कूल, शिशु मंदिर, चिल्ड्रन,माडल स्कूल में पढ़ने हर रोज जाते हैं। रास्ता अवरूद्ध होने से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। तीन किलोमीटर अतिरिक्त दूरी देवसारी गांव से तय कर किसी तरह ग्रामीण देवाल बाजार पहुंच रहे हैं। कई अभिभावक अपने बच्चों को देवाल मे कमरा ले कर रह रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग का यह पैदल मार्ग विभिन्न स्थानों पर खतरनाक स्थिति में है। उन्होंने वन विभाग के डीएफओ को पत्र भेज कर रास्ता खुलाने की मांग की है।

क्या कहते है अधिकारी

मामला मेरे संज्ञान में आया है। वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा। जांच  कर पैदल रास्ते को ठीक किया जायेगा।

सर्वेश कुमार दुबे डीएफओ गोपेश्वर चमोली।