Tuesday, September 17th 2024

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेमनगर निवासी कक्षा 8वीं की प्रतिभावान छात्रा शगुन को भेंट की क्रिकेट किट

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेमनगर निवासी कक्षा 8वीं की प्रतिभावान छात्रा शगुन को भेंट की क्रिकेट किट

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में खेलों को बढ़ावा देने तथा खेल प्रेमियों के प्रोत्साहन और उनके उत्साहवर्धन के उद्देश्य के दृष्टिगत देहरादून के प्रेमनगर मिट्ठीबेरी निवासी प्रतिभावान छात्रा शगुन को क्रिकेट किट भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनके अग्रिम खेलों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

ज्ञात हो कि देहरादून के पौंधा स्थित केंब्रेज स्कूल की छात्रा शगुन कक्षा 8वीं में अध्यनरत है, जो क्रिकेट में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है। शगुन की माता उर्मिला देवी स्कूल में पर्यावरण मित्र का कार्य करती है।

The post कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेमनगर निवासी कक्षा 8वीं की प्रतिभावान छात्रा शगुन को भेंट की क्रिकेट किट first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.