Home उत्तराखण्ड खेत में रोपाई करते वक्त गिरी आकाशीय बिजली, भाई-बहन की मौत

खेत में रोपाई करते वक्त गिरी आकाशीय बिजली, भाई-बहन की मौत

by Skgnews

खटीमा: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से दुखद खबर है। खटीमा के सैजना गांव में बिजली गिरने से परिजनों के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन की मौत हो गई।

खटीमा के सैजना गांव में सोमवार सुबह खेत में बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सैजना निवासी सुमित राणा (19) और उसकी बहन सुहावनी राणा (24) सुबह करीब 10रू00 बजे अपने खेत में धान की रोपाई लगा रहे थे।

उनकी मां संक्रांति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह भी रोपाई लगा रहे थे। तभी अचानक बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। बिजली गिरने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि परिजनों को देवीय आपदा और कृषि मंडी समिति से मुआवजा दिया जाएगा।

related posts