Tuesday, April 22nd 2025

बदरीनाथ हाइवे पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, अलकनंदा नदी में बहे दो युवक, खोजबीन जारी

बदरीनाथ हाइवे पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, अलकनंदा नदी में बहे दो युवक, खोजबीन जारी

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर चमोली से आगे छिनका के स्लाइड जोन के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिससे उसमें सवार दो युवक छिटक कर अलकनंदा नदी में गिरने की सूचना मिली है। जिसके बाद थाना चमोली से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों की खोजबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार छिनका के स्लाइड जॉन के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सवार दो लोग छिटक कर पहाड़ी से अलकनंदा नदी में गिर गए हैं और लोगों ने उन्हें अलकनन्दा में बहते हुए भी देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई इन दिनों अलकनंदा का जलस्तर उफान पर है जिसमें पुलिस को भी सर्च एवं रेस्क्यू कार्य के लिए चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहे हैं कि बाइक का नंबर यूपी 37 एम 0248 उत्तर प्रदेश का है और संभावनाएं जताई जा रही है कि बाइक सवार धाम में यात्रा पर आए हो।