Sunday, August 31st 2025

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज

देहरादून : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवं पूर्व सीएपीएफ (सैन्ट्रल आर्म्ड पुलिस र्फोसिस) परसोनैल एसोसिएशन के मध्य एक समझौता ज्ञापन (मैमोरेंडम ऑफ अन्डरस्टैंडिग) पर हस्ताक्षर किए गए। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की तरफ से चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. गौरव रतूड़ी व सी.ए.पी.एफ. परसोनैल एसोसिएशन की ओर से एस.एस. कोठियाल, आई.एस.तड़ियाल, एस.सी.एस. रावत, पी.सी.डंगवाल, कुंदन सिंह नेगी एवं डाॅ. एन.एस. धर्मशक्तु ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ज्ञातव्य है कि पूर्व सेंट्रल आर्म्ड पुलिस र्फोसिस (एक्स सी.ए.पी.एफ) एसोसिएशन सैन्ट्रंल आर्म्ड पुलिस र्फोसिस के पूर्व कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है, वही श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एक प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है। इस समझौता ज्ञापन के अंर्तगत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल गैर सी.जी.एच.एस. लाभार्थी व्यक्तियों एवं वर्तमान में सेवारत सैन्ट्रंल आर्म्ड र्फोसिस एसोसिएशन को सी.जी.एच.एस. दरो पर मेडिकल व सर्जिकल उपचार उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. गौरव रतूड़ी ने जानकारी दी कि इस समझौता ज्ञापन के अंर्तगत ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. भर्ती दोनों का लाभ पूर्व सी.ए.पी.एफ एसोसिएशन कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलेगा।