Sunday, December 22nd 2024

देवाल मंदिर मार्ग के वन विभाग गेट के चौराहे पर लगे सौर ऊर्जा के खम्भे और प्लेट चोरी का प्रयास

देवाल मंदिर मार्ग के वन विभाग गेट के चौराहे पर लगे सौर ऊर्जा के खम्भे और प्लेट चोरी का प्रयास

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल मंदिर मार्ग के वन विभाग गेट के चौराहे पर लगे सौर ऊर्जा के खंभे और प्लेट को रविवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन लोगों के हल्ला मचाने के बाद चोर सामान को आधे रास्ते में छोड़कर भाग खड़े हुए। इस संबंध में व्यापार संघ की ओर से पुलिस को एक तहरीर देते हुए अज्ञात चोरों को पकड़ने तथा बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

सोमवार को व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि रात्रि को देवाल मंदिर को जाने वाले रास्ते के वन विभाग के गेट पर सौर ऊर्जा की लाइट लगायी गई थी। जिसे रविवार की रात्रि को अज्ञात चोर उखाड कर ले जा रहे थे जिसे ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने देख लिया जिससे चोर उसे आधे रास्ते में छोड कर भाग गये। जिसकी सूचना ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत पीआरडी के जवान गोविंद आर्य ने पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए अज्ञात चोरों को पकड़ने तथा रात्रि में गश्त बढ़ाने की मांग की है।