विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ किया वैकल्पिक मालन पुल का निरीक्षण
कोटद्वार । विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अंतर्गत मोटाढाक में विगत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण मालन नदी पर बने वैकल्पिक मार्ग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने पर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जल्दी से जल्दी पुनः मार्ग बनाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया गया । विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त वैकल्पिक मार्ग को आवागम हेतु पुनः मशीनों की मदद से मरम्मत कराया जा रहा है। कोटद्वार वासियों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग मवाकोट – कण्वाश्रम सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।