Saturday, January 11th 2025

विधानसभा अध्यक्ष ने केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत के निधन पर जताया गहरा दुख

विधानसभा अध्यक्ष ने केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत के निधन पर जताया गहरा दुख
 
कोटद्वार। उत्तराखंड के केदारनाथ से विधायक शैला रानी रावत का लम्बी बीमारी के बाद बीती रात निधन हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शैला रानी रावत के निधन पर गहरा दुख जताया है। ऋतु खण्डूडी ने एक्स पर पोस्ट किया, “केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैलारानी रावत के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। इस अकस्मात निधन से मैं स्तब्ध हूँ! उनका यूँ चले जाना हम सभी के लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनका जाना प्रदेश वासियों सहित केदारनाथ वासियों के लिये अपूरणीय क्षति है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जाएगा। भगवान केदारनाथ से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें”।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शैला रानी रावत उच्च मानवीय गुणों से संपन्न व्यक्तित्व थी और क्षेत्र के विकास के प्रति सजग थी। उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पंचायत से विधानसभा तक का उनका सफर अत्यंत प्रभावी और विकासशील रहा है। उन्होंने बताया कि शैला रानी रावत काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कई बार उनका कुशल क्षेम जाना। ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि उनका यूँ चले जाना मेरे लिए निजी क्षति है।