Saturday, December 14th 2024

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल ने नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत किया विचार गोष्ठी का आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल ने नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत किया विचार गोष्ठी का आयोजन
लैंसडाउन : भक्त दर्शन  राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में  एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में 24 से 30 नवंबर 2024  तक चलाए जा रहे नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा छात्रों को नशा मुक्त भारत अभियान के विषय में  जानकारी देकर किया गया अपने संबोधन में छात्रों को बताया गया कि मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से निपटने और भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से, 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की शुरुआत की गई। देश में नशीली दवाओं के उपयोग के मामले में सबसे अधिक संवेदनशील 272 जिलों की पहचान की गई है।
महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल प्रभारी डॉ. वीरेंद्र कुमार सैनी द्वारा  छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि देश में नशीली दवाओं की लत एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है, खासकर युवा पीढ़ी में, जिसके कारण न केवल नशीली दवाओं का सेवन करने वाले व्यक्ति पर बल्कि पूरे परिवार और समाज पर भी खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के कारण अपराध दर में वृद्धि हुई है और समाज पर इसका समग्र रूप से हानिकारक प्रभाव पड़ा है। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग एंटी ड्रग सेल प्रभारी डॉक्टर वरुण कुमार, विज्ञान संकाय से एंट्री ड्रग सेल प्रभारी डॉ. प्रीति रावत, एवं कला संकाय एंटी  ड्रग सेल प्रभारी डॉ.  वंदना ध्यान बहुगुणा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और छात्रों को अधिक से अधिक की नशा मुक्त भारत अभियान   ई -शपथ प्रमाण  डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया गया l इसके उपरांत उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एनसीसी कैडेट्स NSS स्वयंसेवक को  नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई l
“प्रिय साथियों,
युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने जनपद पौड़ी गढ़वाल/ राज्य… उत्तराखंड को नशामुक्त कराने का दृढ निश्चय करें। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करूँगा
   जय हिन्द! 
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, उपाधिकारी एवं  शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान शपथ  कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया l