Saturday, February 1st 2025

अपर निदेशक शहरी विकास डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बद्रीनाथ चारधाम यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

अपर निदेशक शहरी विकास डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बद्रीनाथ चारधाम यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
चमोली :  शहरी विकास निदेशालय के अपर निदेशक डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को बद्रीनाथ चारधाम यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। सार्वजनिक शौचालय, पार्किंग स्थल एवं पूरे यात्रा मार्ग पर नियमित साफ सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखें। चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए अपर निदेशक ने तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने गौचर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, विष्णुप्रयाग एवं बद्रीनाथ धाम तक विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण भी किया।