Monday, November 18th 2024

कोटद्वार : रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी महिला ने की सरकारी दुकान से नकली चावल मिलने की शिकायत

कोटद्वार : रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी महिला ने की सरकारी दुकान से नकली चावल मिलने की शिकायत
 
कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी एक महिला ने सरकारी सस्ते गल्ले से मिलने वाले चावलों को नकली बताते हुए उप जिलाधिकारी कोटद्वार से शिकायत की है महिला का कहना है कि विगत 6 महीने से सरकारी राशन की दुकान से नकली चावल दिए जा रहे हैं जो कि संभवतः प्लास्टिक के हैं क्योंकि जब हम इन्हें धोने के लिए पानी में डाल रहे हैं तो यह चिकनाहट से हो जा रहे हैं साथ ही पानी के ऊपर तैरने लग जा रहे हैं । महिला ने जब इन चावलों को उपजिलाधिकारी को दिखाया तो उन्हें भी हल्का सा संदेह हुआ जिस पर उन्होंने जांच के आदेश कर दिए हैं और आगे की कार्रवाई जांच होने के बाद कहने की बात कही है ।