Thursday, January 2nd 2025

भारतीय किसानों की दशा और दिशा पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

भारतीय किसानों की दशा और दिशा पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राजनीतिक विज्ञान विभाग परिषद के तत्वाधान में सोमवार को प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार के निर्देशन में भारतीय किसानों की दशा और दिशा पर विचार गोष्ठी एवं एक देश एक चुनाव के समक्ष चुनौतियां और निवारण नमक बिंदु पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विचार गोष्ठी में वैशाली रावत एमए चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम स्थान, शीतल बीए द्वितीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान, मोनिका बीए द्वितीय सेमेस्टर, और अमन बीए द्वितीय सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे। तथा रितु नेगी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में वैशाली रावत प्रथम स्थान, मोनिका बीए द्वितीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान तथा ज्योति बीए द्वितीय सेमेस्टर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी प्रोफेसर डॉ आदेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि कृषि प्रौद्योगिकी के नवीनतम विकास, नवीनतम तकनीकों के द्वारा किसानों की दशा और दिशा में बदलाव लाया जा सकता है, आगे कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एसपी मिलना चाहिए ताकि किसानों को अपनी कृषि उपज का लाभ मिल सके। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि देश की बढ़ती हुई जनसंख्या कृषि भूमि को कम कर रही है और किसानों को कृषि की लागत का मूल्य नहीं मिल पा रहा है । राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ अजीत सिंह ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि देश की तरक्की का रास्ता खेत और खलिहानों से होकर गुजरता है किसानो की दशा सुधारने पर बल देते हुए तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि कृषक ऋण में ही जन्म लेता है, ऋण में ही जीता है और ऋण में ही मर जाता है ।
विचार गोष्ठी का संचालन करते हुए डॉ संत कुमार ने कहा कि रोटी भगवान है और रोटी को पैदा करने वाला भगवान से भी बढ़कर किसान है किंतु सत्ता की राजनीति ने किसानों को हांसिए पर ला दिया। कोई बाढ़ से पीड़ित है, तो कोई सुखे की मार झेल रहा है, और कोई कर्ज के कारण आत्महत्या करने को विवश है । किंतु वर्तमान में भारत सरकार ने किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करके देश के किसानों को सम्मान दिया है। वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ आदेश कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ संदीप कुमार रहे ।उपरोक्त वाद विवाद प्रतियोगिता में  छात्र छात्राओं ने पक्ष विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किए ।