Thursday, October 3rd 2024

विकासनगर : हार्डवेयर की दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग

विकासनगर : हार्डवेयर की दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग

विकासनगर : विकासनगर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मुख्य बाजार में हार्डवेयर की एक दुकान सूचना पर डाकपत्थर स्टेशन से फायर टेंडर घटना स्थल पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। यहां गीता भवन के पास हार्डवयर गोदाम में अचानक धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। दुकान में प्लास्टिक और रबड़ का सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।