Wednesday, November 13th 2024

पत्थर गिरने से एक मजदूर युवक की मौत

पत्थर गिरने से एक मजदूर युवक की मौत
 
कोटद्वार। लैंसडाउन क्षेत्र के अन्तर्गत रिखणीखाल में एक युवक मजदूरी का  काम कर रहा था तभी पहाडी पर बैठे बन्दर ने छ्लांग लगाई जिसमें एक पत्थर नीचे खिसककर मजदूरी कर रहे युवक के सर पर लग गया जिससे मजदूर युवक घायल हो गया। ठेकेदार द्वारा घायल मजदूर को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया । चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मजदूर को हायर सेंटर रेफर कर दिया । हायर सेंटर ले जाते हुए मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर की पहचान अब्बल रावत पुत्र भीम बहादुर रावत, उम्र 37 वर्ष, निवासी नेपाल हाल निवासी रिखणीखाल के रूप में हुई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ।