Saturday, November 16th 2024

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान
 
कोटद्वार। विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट की ओर से रविवार को अंगदानी स्वर्गीय चंद्रकांता रावत एवं स्वर्गीय कुणाल रावत की स्मृति में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 69 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से मोटाढांग स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 104 रक्तदानी रक्तदान करने पहुँचे जिसमें 25 लोग रक्तदान करने में असफल रहे और 69 लोगों ने सफलता पूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान आधारशिला रक्तदान फाउंडेशन ने अंगदानी परिवार के मुख्य गिरिराज सिंह रावत एवं उनके परिवार को अंगवस्त्र उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं रक्तदान शिविर के दौरान मोहन फाउंडेशन ने रक्तदानियों को अंगदान के प्रति जागरूक किया जिसमें 30 रक्तदानियों ने अंगदान के लिए संकल्पित होकर संकल्प पत्र भरा। मोहन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट लीडर संचित अरोड़ा ने जानकारी दी कि अंगदान के लिए संकल्प पत्र भरने वाले लोगो को बाद में कार्ड निर्गत किया जायेगा । कार्यक्रम में मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने वाले स्वर्गीय मदन मोहन सुंद्रियाल के पुत्र विजय सुंद्रियाल व स्वर्गीय अशोक‌ भाटिया के भाई संजय भाटिया को सम्मानित किया गया ।