Monday, October 7th 2024

चमोली : चरण पादुका मार्ग पर 02 नाबालिग भटके रास्ता, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू

चमोली : चरण पादुका मार्ग पर 02 नाबालिग भटके रास्ता, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
चमोली : जनपद चमोली के चरण पादुका मार्ग पर दो नाबालिग रास्ता भटके, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू । आज 12 सितम्बर 2023 को कोतवाली श्री बद्रीनाथ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि नीतू देवी पत्नी चंदन कुमार निवासी ग्राम नेर थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद बिहार द्वारा  अंकित कराया गया है कि उनका पुत्र जिगर कुमार उम्र 11 वर्ष व उनकी बहिन अंजली देवी पत्नी सुचित पांडे निवासी विराजबीघा तहसील आम्बा जिला औरंगाबाद बिहार का पुत्र गोलू कुमार उम्र 17 वर्ष जो की चरण पादुका की तरफ चले गए हैं और जिनके नंबर पर मेरे द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा हैं उनको गए हुए काफी समय हो गया है।’  जिला पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन हेतू SDRF टीम कि मांग की गई। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम एडिशनल उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल चरण पादुका से आगे नीलकंठ ट्रैक में करीब 4 किलोमीटर आगे ऋषि गंगा नदी के दाहिनी तरफ से दोनों नाबालिगों को सकुशल बरामद  कर नीचे मन्दिर की और लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिगों द्वारा बताया गया कि हम चरण पादुका से आगे नीलकंठ ट्रैक के लिए घूमने निकले थे लेकिन चरण पादुका से करीब 4 किलोमीटर आगे कोहरा होने के कारण रास्ता भटक गये व ट्रैक में आगे न जाकर दाहिनी तरफ चले गए जिससे हमें रास्ते का सही पता नहीं चल पाया और हमें आगे रास्ता नहीं मिला तथा नेटवर्क ना होने के कारण हमारा किसी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।
SDRF टीम द्वारा  नीलकंठ ट्रैक में रास्ते में मिल रहे अन्य यात्रियों/श्रद्धालुओं से पूछताछ कर, अथक प्रयास से  उक्त दोनों नाबालिक बच्चों को चरण पादुका से करीब 04 किमी आगे नीलकंठ ट्रैक पर सकुशल बरामद किया गया।  सकुशल बरामद किए जाने के उपरांत दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा इस विकट समय में SDRF की त्वरीत कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

गुमशुदा बालकों का विवरण 

  1. जिगर कुमार पुत्र चंदन कुमार निवासी ग्राम नेर थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद बिहार उम्र 11 वर्ष
  2. गोलू कुमार पुत्र सुचित पांडे निवासी विराजबीघा तहसील आम्बा जिला औरंगाबाद बिहार उम्र 17 वर्ष

SDRF टीम का विवरण 

  1. उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी SDRF
  2. कानि0 हरपाल सिंह SDRF
  3. कानि0 प्रमोद मतपाल SDRF
  4. पैरामेडिक्स राहुल भंडारी SDRF
  5. पैरामेडिक्स विक्रम सिंह SDRF