Friday, December 13th 2024

आमने-सामने की टक्कर में महिला की मौत व युवक घायल

आमने-सामने की टक्कर में महिला की मौत व युवक घायल
 
कोटद्वार । थाना नजीबाबाद के जाफरा चौकी के नजदीक सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पौड़ी से नोएडा जा रही एक कार को एक गैस के ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है।जानकारी के अनुसार पौड़ी धारकोट निवासी उर्मिला देवी अपने पुत्र जितेन्द्र कुमार के साथ नोएडा अपनी कार से जा रही थीं तभी अचानक रास्ते पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। आकस्मिक सेवा 108 की मदद से दोनों को यहां कोटद्वार के बेस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके पुत्र का उपचार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर के ट्रक का टायर फटने से वह कार में टकरा गया जिस कारण यह हादसा हुआ है ।