राम मंदिर परिसर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू

राम मंदिर परिसर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू

अयोध्या : रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के साथ ही अयोध्या (Ayodhya) में इतिहास रचा जाएगा। इस पल का सभी सनातनियों के साथ-साथ पूरे देश को अरसों से इंतजार था। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में अब कुछ ही मिनट का समय बचा है। राम मंदिर परिसर में रामभक्तों का जमावड़ा लग चुका है। पीएम मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच चुके हैं। दोपहर 12.29 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बीजेपी नेता उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक-दूसरे को गले लगाया। इस मौके पर दोनों भावुक दिखे। रामलला की मूर्ति के मूर्तिकार, अरुण योगीराज ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कहा, “मुझे लगता है कि मैं अब पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। मेरे पूर्वजों, परिवार के सदस्यों और भगवान राम लला का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि मैं सपनों की दुनिया में हूं और भाग्यशाली हूं।”