Wednesday, August 20th 2025

बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

प्रयागराज: यमुनानगर के बारा क्षेत्र के सोनबरसा गांव के मजरा हल्लाबोल में शनिवार देर रात एक दुखद घटना घटी, जिसमें बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। रविवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय वीरेंद्र बनवासी, जो मजदूरी करता था, अपनी 32 वर्षीय पत्नी पार्वती, 3 वर्षीय बेटी राधा और 2 वर्षीय बेटी करिश्मा के साथ रहता था। शनिवार रात तेज हवा और बारिश के बीच सभी एक छप्पर के नीचे दो चारपाइयों पर सो रहे थे। अचानक बिजली गिरने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई, और उनका छप्पर पूरी तरह जल गया।

वीरेंद्र की दो अन्य बेटियां, सोनकुमारी और आंचल, उस समय अपने बाबा के पास दूसरे घर में सो रही थीं, जिस कारण उनकी जान बच गई। हालांकि, माता-पिता और दोनों छोटी बहनों की मौत से दोनों बच्चियां रोती-बिलखती रहीं। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।