Tuesday, September 10th 2024

खतना करते समय गलत नस कटने से बच्चे की मौत, नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खतना करते समय गलत नस कटने से बच्चे की मौत, नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गलत ढंग से खतना करने पर डेढ़ महीने के एक नवजात बच्चे की मौत हो गई है। आरोप है कि नाई कबीर हज्जाम ने खतने के दौरान बच्चे की गलत नस काट दी थी। कई घंटे तक लगातार खून बहने की वजह से आखिरकार बच्चे की मौत हो गई। घटना रविवार दो दिन पहले की है। बच्चे के दादा की तहरीर पर पुलिस ने कबीर हज्जाम पर FIR दर्ज कर ली है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह घटना बरेली जिले के थाना क्षेत्र फतेहगंज पूर्वी की है। यहाँ सोमवार (12 अगस्त, 2024) को मृतक के दादा ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनका पोता डेढ़ माह का था। रविवार को सुबह लगभग 11:30 पर वो अपने पोते का खतना करवाने के लिए शद्दीक के बेटे कबीर हज्जाम के पास गए थे। कबीर ने बच्चे का खतना करने के दौरान गलत नस काट दी। इस वजह से बच्चे का लगातार खून बहने लगा। काफी कोशिशों के बावजूद भी खून नहीं रुका और इसी दिन शाम 7:30 पर बच्चे की जान चली गई।

मीडिया से बात करते हुए मृतक के दादा ने कहा, “मुसलमानी करवाई थी, उसने नस गलत काट दी। पहला बच्चा था। बड़े ऑपरेशन से हुआ था। घर में बड़ी खुशहाली थी।” उनके साथ ही खड़े दूसरे परिजन ने कहा कि सब मामला खराब हो गया। खुद को सँभालते हुए मृतक के दादा ने फिर कहा, “उसकी (कबीर) की लापरवाही है। वो हमें बता देता तो हम ले कर बरेली आ जाते। वो तो भाग गया वहाँ से।” मृतक के परिजनों ने गलत नस काटने वाले कबीर हज्जाम पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।