तेज रफ्तार ट्रक ने क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे खिलाडी
-टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
नई दिल्ली : भारत के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़े कार हादसे का शिकार हो गए। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवीण कुमार के साथ उनका बेटा भी था, लेकिन दोनों कोई गंभीर चोट नहीं है। पूर्व क्रिकेटर की कार लैंड रोवर डिफेंडर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जब वह पांडव नगर इलाके से लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, 36 साल के प्रवीण मंगलवार देर रात को अपने बेटे के साथ लैंड रोवर कार में सवार थे। वह पांडव नगर से मेरठ जा रहे थे, तभी हाईवे पर एक ट्रक तेज रफ्तार से आई और उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को ज्यादा चोटें नहीं आईं, हॉस्पिटल में उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के बाद मीडिया को प्रवीण ने बताया कि एक्सीडेंट खतरनाक हो सकता था, लेकिन भगवान की दया से हम बच गए। मैं अपने बेटे को छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी रात 9:30 बजे के करीब एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। अच्छा हुआ कार बड़ी थी तो हम बच गए, हमें ज्यादा चोटें भी आ सकती थीं। पहले मुझे लगा कि सिर्फ बम्पर टूटा है, लेकिन मेरी कार बुरी तरह से टूट गई है।