बेरोजगारों को गुमराह करने वालों से रहना चाहिए दूर – विधायक अनिल नौटियाल

गोपेश्वर। कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसकी आड़ में जो लोग बेराजगारों को गुमराह कर रहे है वह निदंनीय है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सरकार ने एसआईटी जांच भी शुरू कर दी है। अब बेरोजगारों को सरकार पर भरोसा रखते हुए जांच आने का इंतजार करना चाहिए। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
कर्णप्रयाग में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक नौटियाल ने कहा कि अब तक धामी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार 25 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे चुकी है। इससे कई परिवारों में खुशियांं के साथ ही आर्थिकी भी मजबूत हुई है। छात्रों उन्होंने कहा कि नकल विरोधी षड्यंत्रकारी जेल की सलाखो मे बंद है। इस पेपर लीक मामले में संलिप्त लोगों की गंभीरता से जांच की जा रही है। भाजपा के राज में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है और युवाओं को गलत लोगों के संपर्क से दूर रहना होगा। जो देव भूमि में गलत नारे लगाकर इसकी छवि को धूमिल कर रहे है उनकी पहचान किए जाने की भी आवश्यकता है।
जीएसडी उत्सव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दीवाली का उत्सव आ रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने वस्तुओं से जीएसटी कम कर लोगों को दीवाली का तोहफा दिया है। इसको लेकर भी लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष गणेश शाह, नगराध्यक्ष बृजेश बिष्ट, महामंत्री चेतन मनौडी आदि मौजूद रहे।