Friday, January 10th 2025

वानिकी एवं औद्यानिकी विवि भरसार में छात्र-छात्राओं ने ली मतदान की शपथ, राइका दिउसी में स्कूली बच्चों ने पोस्टर व रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक

वानिकी एवं औद्यानिकी विवि भरसार में छात्र-छात्राओं ने ली मतदान की शपथ, राइका दिउसी में स्कूली बच्चों ने पोस्टर व रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक
पौड़ी : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त विकासखंड़ों में मतदाताओं को मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही गांव से बाहर रह रहे मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें अपने ही गांव में मतदान करने की अपील भी की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय ने जनपद के समस्त मतदाताओं व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार में प्रतिभाग कर इसको सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
मंगलवार को जागरूक कार्यक्रम के तहत वानिकी एवं औद्यानिकी विश्वविद्यालय भरसार के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक व कर्मचारियों ने मतदान की शपथ ली। इसके अलावा विकासखंड कल्जीखाल के राइका दिउसी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। वहीं विकासखंड एकेश्वर, पाबौ, रिखणीखाल, कोट, द्वारीखाल सहित अन्य स्थानों में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा शपथ के दौरान समस्त मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने को कहा।