Thursday, January 9th 2025

ट्राली की चपेट में आया युवक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मृत्यु

ट्राली की चपेट में आया युवक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मृत्यु

थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली के प्राणमति नदी पर निर्माणाधीन ट्रॉली के रस्सी की चपेट में आने से शुक्रवार को एक युवक पहाड़ी से नीचे गिर गया। जिससे स्थानीय लोगों की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेते हुए रास्ते में मृत्यु हो गई। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने लोनिवि के खिलाफ जमकर हंगामा किया। 

थराली के प्राणमति नदी पर लोक निर्माण विभाग थराली की ओर से आवागमन के लिए ट्राली लगाई जा रही है। ट्राली का कार्य पिछले चार-पांच दिनों से शुरू हुआ था, शुक्रवार को थराली गांव निवासी विनोद बिष्ट भी ट्राली के नजदीक पहुंचा, ट्राली से कुछ लोग बाहर जा रहे थे कि अचानक ही ट्राली को खींचने वाला रस्सा पीछे की तरफ घूम गया और विनोद का पांव रस्सी की चपेट के साथ आ गया। और युवक पहाड़ी से नीचे जा गिरा। स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली तक लाये जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए थराली की थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि ट्राली के चपेट में आने के बाद मृत युवक के शरीर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में पंचनामा कर दिया गया है। चिकित्सकों की ओर से शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि प्राणमति नदी पर पिछले पांच दिनों से एक ट्राली का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिस पर सामान और मजदूरों की ओर से आवाजाही की जा रही है। अन्य लोगों को इसके नजदीक न रहने या आवाजाही न करने के लिए हिदायत दी गई थी। शुक्रवार को कुछ लोग वहां खड़े थे जिनमें से विनोद बिष्ट भी एक था और उसका पांव ट्राली की रस्सी की चपेट में आया और वह पहाड़ी से गिर गया। जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगो ने लोनिवि कब विरुद्ध मे अस्पताल मे काटा हंगामा

ट्राली की चपेट में आए युवक को लेकर स्थानीय लोग जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंके तो स्थानीय लोगों ने वहां लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध नाराजगी दिखाते हुए जमकर हंगामा काटा। बाद में थराली के उप जिला अधिकारी अबरार अहमद एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता के साथ हुई बातचीत के बाद स्थानीय लोग शांत हुए।